मानवता का मिशाल बने डॉ० रूद्रकान्त

मानवता का मिशाल बने डॉ० रूद्रकान्त

जमानियां। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना योद्धा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ० रूद्रकान्त सिंह लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के साथ ही लॉक डॉउन से रोज कमाने खाने वाले परिवारों के लिए सम्बल भी बने हुये हैै। नगर क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित बजरंग कालोनी में रोज कमाने खाने वालों परिवारों को भोजन का पैकेट देकर मानवता का मिशाल पेश किया। मरीजों के इलाज के साथ ही जरूरतमंदो के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करने वाले डॉ० रूद्रकान्त सिंह ने बताया कि जिस क्षेत्र से मरीजों का फोन आता है वहाँ पूरी टीम के साथ पहुँच कर इलाज करने के साथ ही जरूरी दवा दिया जाता है तथा अगल बगल जरूरत मंद लोगों का भी ख्याल किया जाता है ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भूखा न रह जाय। ज्ञात हो कि प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व समाजसेवी जरुरतमंदो के क्षुधा को शान्त करने व हर जरूरत के सामान को उन तक पहुँचाने का निरन्तर प्रयास कर रहे है।