धनराशि के अभाव में अधर में लटका मार्ग‚ राहगीराें को हो रही परेशानी

धनराशि के अभाव में अधर में लटका मार्ग‚ राहगीराें को हो रही परेशानी

कन्दवा (चंदौली)। बरहनी विकास खंड के खुरहट – तेल्हरा मार्ग का निर्माण कार्य दो वर्ष बाद भी आज तक पूरा नहीं हो सका है। मार्ग पर निर्माण के नाम पर गिट्टी डालकर छोड़ देने से लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर डालकर छोड़ी गई गिट्टियोंं के चलते लोग काफी परेशान हैं। करीब तीन किलोमीटर की दूरी ग्रामीण 8 किलोमीटर चलकर पूरा करते हैं ।क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराए जाने की मांग की है ।

प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा नक्सल योजना के तहत खुरहट से तेल्हरा जाने वाले करीब तीन किमी लम्बे सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य करीब सवा करोड़ रुपए की लागत से शुरू कराया गया था । जिसके लिए सरकार से करीब 45 लाख रुपए की धनराशि भी अवमुक्त हुई थी ।मार्ग पर गिट्टी डालने के बाद कुटाई का कार्य भी हो गया लेकिन बाद में शेष पैसा न आने के चलते आज तक मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा है । मार्ग पर डाली गई बड़ी गिट्टियां उखड़ कर बेतरतीब ढंग से बिखर गई हैं । जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए ग्रामीणों को 7 किलोमीटर दूर घूम कर आना जाना पड़ता है । ग्रामीण विजय शंकर सिंह , रिंकू खरवार , बजरंगी सिंह , अजय सिंह पिंकू , नीरज सिंह , जयप्रकाश बिंद , अशोक सिंह आदि का कहना है कि मार्ग पर पड़ी बड़ी – बड़ी गिट्टियों से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । इसके चलते तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 7 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इस सम्बन्ध में जेई सुंदरम मिश्रा का कहना है कि बजट न आने के चलते निर्माण कार्य रुका हुआ है ।शासन से बजट की मांग की गई है बजट आते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा ।

खुरहट तेल्हरा मार्ग अरंगी , दरौली , बसन्तपुर , अदसड़ , ककरैत , रामपुर , लक्ष्मणपुर , भदखरी आदि गांवों को आपस में जोड़ने का सबसे सुगम मार्ग है ।अगर यह मार्ग बन जाए तो उपरोक्त गांवों के लोगों का आवागमन काफी सुगम हो जाएगा और इन गांवों के लोगों का भदखरी , औरईया , बरहनी , घोसवा , अमड़ा , इमिलिया , जमुड़ा आदि गांवों में आना जाना भी सुगम हो जाएगा ।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग की है ।