माले की बैठक में कार्यक्रमों की चर्चा

माले की बैठक में कार्यक्रमों की चर्चा

जमानियां। क्षेत्र के कस्‍बा बाजार स्थित देवमती गार्डन चिल्‍डेन स्‍कूल में गुरूवार को भाकपा (माले) की बैठक आहुत की गयी। जिसमे 13 अप्रैल, 14 अप्रैल और 22 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केन्‍द्रीय कमेटी सदस्‍य एवं गाजीपुर लोकसभा प्रत्‍याशी ईश्‍वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि 13 अप्रैल को जलिया वाला बाग हत्‍या कांड के 100 वर्ष पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम, 14 अप्रैल को डां भीम राव अम्‍बेडकर की जयंती, और 22 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस पर भाजपा भगाओं, लोकतंत्र बचाओं अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी अपेक्षित है। कहा कि भाजपा पूरी तरह से अपने किये गये वादो पर फेल है। इसलिए वह अपने किये वादों पर चर्चा नही कर रही और राष्‍ट्रवाद को मुद्दा बना रही है। कहा कि नफरत और हिंसा का माहौल बनाकर होने वाले चुनाव में अपनी नईया पार करना चाह रही है। उन्‍होंने कहा कि रोजगार, किसानों के मुद्दे, गैस के दाम, महंगाइ, बिजली बिल, सडक आदि पर चर्चा नहीं हो रही है। क्‍योकि वे इस सभी जनहीत के मुद्दो पर फैल है। उन्‍होंने आहवाहन किया कि सभी एक जुट होकर विकास के नाम पर आयी मोदी एनडीए सरकार काे हटाना है। इस अवसर पर मिठाई लाल, शशिकान्‍त यादव, हरिहर खरवार, विजयी, बुच्‍चीलाल, विनोद गुप्‍ता, जगबली राजभर, राम नगीना, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव राम प्‍यारे राम ने किया।