जमानियां। राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा खेत की पैमाइश कर पत्थर नसब को उखाड़ने के मामले में शिकायतकर्ता कृष्णानंद चौबे निवासी चौधरी मोहल्ला जमानियां कस्बा के पत्र पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने सोमवार को मनबढ़ों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोतवाली पुलिस को दिया।
शिकायतकर्ता कृष्णनंद चौबे ने बताया कि बघरी गांव स्थित आरजी की पैमाइश बीते 9 दिसंबर को राजस्व विभाग द्वारा कर पत्थर नसब किया गया था। बीते 31 जनवरी को जब खेत में खाद्य का छिड़काव करने गया तो पत्थर उखाड़ दिया गया था। बगल के कास्तकारों ने बताया कि आपके विपक्षी द्वारा खेत में हुए पत्थर नसब को उखाड़वाय गया है। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिस पर पीडित ने उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में उपजिलाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर पत्थर उखाड़ने वालों के विरूद्ध पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।