मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यवाही से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यवाही से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प

ग़ाज़ीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी.सी.मौर्य के आकस्मिक निरीक्षण से स्वास्थ्य केन्द्रो पर हड़कम्प की स्थिति बनी हुयी है।उन्होंने सोमवार को हाथीखाना स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यवाही करते हुए कई लोगों का वेतन रोका। वही मंगलवार को मुहम्मदाबाद के जिला महिला चिकित्सालय में सुबह अचानक पहुंच गए । उनको देख पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचते ही वहां की साफ सफाई और डॉक्टरों की उपस्थिति को चेक किया तो इस दौरान वहां पर तैनात चिकित्सक डॉ अलका यादव मौजूद मिली। वही अस्पताल में तैनात स्वीपर प्रियंका के कार्यों में लापरवाही बरतने और सुनील कुमार जिसके साफ सफाई के कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया और इन दोनों का वेतन रोकने का भी निर्देश दिया। इस दौरान एक स्वीपर जो अपने परिधान में ना होकर जींस पैंट पहने हुए था । उसे तत्काल जींस पैंट बदलने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी मौर्या के इस कार्यवाही के समय आयुष्मान भारत के जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र दुबे भी मौजूद रहे।