गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने सोमवार को तहसील जखनियां क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलालाबाद में बनाये गये गो-आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने पशुओ के रख रखाव,चारा, पीने का पानी, अन्य संशाधनो के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं पशुओ के समय -समय पर चारा ,पानी,चिकित्सकीय कार्य उपलब्ध करा कराने का निर्देश दिया। गोआश्रय के बगल में ही लगभग 36 हेक्टेयर का तालाब को साफ-सफाई कराते हुए 06 फुट चौड़ा तटबंध का निर्माण कराने तथा तालाब के किनारे पौधरोपण कर जल संचय का निर्देश दिया। ततपश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने जल संचय महाअभियान के तहत ग्राम पंचायत कोठिया ब्लाक
जखनियां के 70 हेक्टेयर के दाढी ताल को निरीक्षण किया तथा उसे साफ-सफाई तथा उॅचा तटबंन्ध मनरेगा से बनवाने का निर्देश दिया।ताल के किनारे उन्होने पौधरोपण कर पौधरोपण योजना की शुरूआत की तथा उपस्थित ग्रामीण से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। उन्होने बताया कि यह ताल आने वाले समय मे विकसित होकर पर्यावरण को शुद्ध एवं पशु-पक्षियों के लिए विहार स्थल का स्वरूप लेगा तथा इसके साथ ही इस क्षेत्र के किसानो को खेतो में सिचाई हेतु आवश्क जलश्रोत का मुख्य कारक बनेगा। इसके पश्चात उन्होने ब्लाक बिरनो में क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सचिव के बैठक ली तथा निर्देश दिया कि सचिव अपने क्षेत्रो में यह सुनिश्चित करे की कोई तालाब,पोखरा जो साफ-सफाई के अभाव में खराब पड़ा है उसे चिन्हित करते हुए साफ-सफाई कराई जाय जिससे बरसात के दिनो में उसमे जल संचय हो सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जखनियां , परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा,तहसीलदार जखनिया, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, नायब तहसीलदार जखनिया, लेखपाल , सचिव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।