मुख्य समाधान दिवस पर फरियादियों ने लगाई गुहार

मुख्य समाधान दिवस पर फरियादियों ने लगाई गुहार

गहमर(गाजीपुर)। तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के नेतृत्व में मुख्य समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न समस्याओं के बाबत फरियादियों ने कुल 86 आवेदन पत्र दिए जिसमें मौके पर 2 आवेदनों का निस्तारण हो गया।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में सेवराई तहसील पर समाधान दिवस में किसान नेता भानु प्रताप सिंह द्वारा भदौरा देवल मुख्य मार्ग के निर्माण में कार्यदाई संस्था द्वारा अनियमितता और मानक की अनदेखी कर निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई। बताया कि बहुप्रतीक्षित देवल भदौरा मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य में मानक को ताक पर रखकर कार्य कराया जा रहा है। जिससे सड़क जल्दी क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा बढ़ गया है। पिछले एक साल से महना गांव में चल रहे सस्ते गल्ले के दुकान के विवाद को सुलझाते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत जांच उपरांत कार्यवाही कर समस्या निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। करहिया ग्राम प्रधान शिवशंकर सिंह द्वारा साधन सहकारी समिति मनिया को पुनः बहाल करते हुए धान क्रयकेंद्र खोलने की मांग की गई। गोड़सरा गांव में मुसहर बस्ती में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर मुसहरों के आवास निर्माण को जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने के लिए फटकार लगाई। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की दुर्व्यवस्था दूर करने के लिए अधिशाषी अभियंता जमानियाँ विद्युत विभाग खण्ड चतुर्थ महेन्द्र मिश्रा को फटकार लगाते हुई समस्या का तुरंत निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर जमानिया विधायक सुनिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीसी मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी, डीएसओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह, तहसीलदार घनश्याम, सेवराई चौकी इंचार्ज ओंकार नाथ तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।