मेगा पेंशन शिव‍िर का आयोजन

मेगा पेंशन शिव‍िर का आयोजन

जमानियां। स्थानीय विकास खंड में सोमवार को मेगा पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धावस्था, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों का फार्म भरवाया गया। इसके साथ ही पुराने पेंशन फार्मों पर जरूरी अभिलेखों की पूर्ति भी कराई गई।

आयोजित शिविर में क्षेत्र के तमाम बुजुर्ग, निराश्रित महिलाएं और दिव्यांगजन अपनी पेंशन के लिए पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि विधायक सुनिता सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी के हितों में काम कर रही है। पेंशन मेगा शिविर के माध्यम से उन तमाम लोगों की पेंशन बंधवाने का काम किया जा रहा है, जो अपना गुजर-बसर सरकारी मदद के माध्यम से ही कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक आनलाइन व्यवस्था के माध्यम से फार्म भरना पड़ता था, उसके बाद संबंधित विभाग की रिपोर्ट लगती थी, तब जाकर कहीं पेंशन का लाभ मिल पाता था। लेकिन हमने शिविर लगा कर पेंशन बंधवाने का काम किया है। शिविर में करीब 98 निराश्रित महिलाओं, 14 दिव्‍यांगजन तथा 97 बुजुर्गो ने आवेदन किया। जिसमें से निराश्रित पेंशन में करीब 46 अपूर्ण प्राप्‍त हुआ। जिस पर विभाग के लोग पूर्ण करने के लिए लाभार्थीयों को दस्तावेज के साथ उपस्थित होने के लिए समय दिया गया है। उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्‍ता ने बताया कि 30 तारीख तक सभी पात्र लाभार्थी अपने आवेदन पत्रों को विकास खंड में जमा करा दें ताकि समय से भेजा जा सके और लाभार्थी को लाभ दिलाया जा सके। कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्रों तक सरकारी योजना पहुंचाया जा सकें। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नान्‍हू राम, तहसीलदार आलोक कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेम प्रकाश दूबे, एडीओं समाज कल्‍याण दीन बन्‍धू कुशवाहा, कर निरीक्षक विजय शंकर राय, अरविन्‍द राय, प्रदीप कुमार, सत्‍येन्‍द्र प्रसाद, जमुना लाल श्रीवास्‍तव सहित सचिव, नपा कर्मी एवं तहसील के लेखपाल मौजूद रहे।

पेंशन से जुड़े विभागीय स्टालों पर लगी भीड़

मेगा शिविर में समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग, प्रोबेशन विभाग के स्टाल लगाए गए। पेंशन से जुड़े विभागों के स्टालों पर लोगों की भीड़ लगी रही। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक-एक कर लाभार्थियों के फार्म भरें और जरूरी अभिलेख पूरे कराए।