मॉडल गांव से शत प्रतिशत मृदा का लिया गया नमूना

मॉडल गांव से शत प्रतिशत मृदा का लिया गया नमूना

जमानियां। खरीफ सीजन में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत शुक्रवार को मृदा नमूना संग्रह अभियान के तहत मॉडल गांव पाह सैय्यदराजा (चक मेदनी नं 3) में कृषि विभाग द्वारा गांव के कई जगहों से मृदा नमूना संग्रह किया गया और किसानों को इसके फायदे बताये गये।

कृषि विभाग कर्मियों ने गांव जाकर खेतों से मिट्टी के नमूने एकत्र किये। पहले संग्रह दिवस पर लगभग 22 लोगों के खेतो से मृदा नमूनों का एकत्रीकरण किया गया। सहायक विकास अधिकारी कृषि अंकित कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों को बताया कि माॅडल गांव के तहत चक मेदनी नं 3 का चयन किया गया और इस गांव के शत प्रतिशत खेतों से मृदा के नमूने लिये गये है। जिसकी जांच के बाद सभी कृषकों को मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड उपलब्‍ध कराया जाएगा। वही किसानों की जिज्ञासा काे शांत करते हुए उन्‍होंने बताया कि मृदा जांच से किसानों को उसके खेत की मिट्टी के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी मिल जाएगी कि उसके खेत की मिट्टी में किसी तत्‍व की कमी और किस तत्‍व की अधिकता है। जिसके आधार पर किसान अपने खेत में संतुलित मात्रा में उर्वरक का उपयोग कर सकेगा। जिससे उसे खेत की उर्वरा शक्‍ति बनी रहेगी और कम लागत में अधिक पैदावार होगा। इस अवसर पर दीपक कुमार सिंह, भाष्कर दूबे, कमलेश यादव, वेद प्रकाश, निरज तिवारी, सदानंद भारती आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।