बिरनो(गाजीपुर)।क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति गोरखपुर जोन के सदस्य व पूर्व भाजपा प्रत्याशी जंगीपुर कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति की बैठक में यात्रियों के सहूलियत के लिए ।जोरदार मांग उठाये।
अपने पांच सूत्रीय मांग को गोरखपुर जोन के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल के सामने रखी।उन्होंने बताया कि मऊ से वाराणसी चलने वाली ट्रेन या बलिया से वाराणसी चलने वाली ट्रेनों का परिचालन सिटी स्टेशन से बढ़ाकर मडुवाडीह स्टेशन तक किया जाए।जिससे पूर्वांचल के मरीजों व छात्रों को पहुंचने में आसानी हो तथा वाराणसी से गोरखपुर चलने वाली या बलिया से वाराणसी के बीच चलने वाले प्रमुख स्टेशनों पर राष्ट्रध्वज लगाए जाए। ट्रेनों के चादर जो काफी जर्जर हो गये है उन्हें तुरंत बदला जाए एवं ट्रेनों के पेंट्रीकार द्वारा दिए जाने वाला भोजन जो ₹55 का था उसको ₹110 में दिया जाता है।उसको भी तत्काल बदला तथा भोजन की क्वालिटी बेहतर किया जाय। ट्रेन के पेंट्रीकार द्वारा दी जाने वाली भोजन का बिल यात्रियों को दिया जाय। इस जोन में स्टेशन पर मौजूद बुक स्टाल को सम्बन्धित जिले के शहीदों या वरिष्ठ साहित्यकारों के नाम से किया जाय।इस मांग पर गोरखपुर जोन के महाप्रबंधक राजू अग्रवाल ने आश्वासन दिया।इस बैठक में रामतेज पांडे, श्रीराम जायसवाल, रामहित राम, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, शशिकांत शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।