गाजीपुर।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में नियमित टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जी सी मौर्य के अध्यक्षता में की गयी। बैठक में जनपद के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी और यूनिसेफ के साथ डब्लूएचओ के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जी सी मौर्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में मई महीने तक हुए स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा तथा इस माह हो रहे नियमित टीकाकरण के प्रगति को लेकर बैठक की गयी। इस दौरान निराशाजनक उपलब्धि वाले ब्लॉक को कड़ी चेतावनी भी दी गई।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के सिन्हा ने बताया कि जनपद में नियमित टीकाकरण में उपयोग में लाए जाने वाले किसी भी टीके की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है इसलिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अर्बन नोडल अधिकारी को सूचित किया जाता है कि हर माह अपने स्तर पर ब्लॉक में मीटिंग लेकर सभी सेंटर वार समीक्षा करें। साथ ही अप्रैल माह में हुए पल्स पोलियो कार्यक्रम जिसमें प्राप्त हुई सफलता को राज्य स्तर पर सराहा गया था इसलिए अब इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।इसके साथ ही नियमित टीकाकरण को लेकर कासिमाबाद ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र पर सभी एएनएम की साप्ताहिक बैठक प्रभारी अधिकारी डॉ राजेश कुमार की अध्यक्षता में की गयी। इस बैठक में पूरे ब्लॉक में हो रहे नियमित टीकाकरण को लेकर समीक्षा की गयी साथ ही निराशाजनक प्रदर्शन वाले सब सेंटर के एएनएम को फटकार भी लगाई गई।सीएमओ कार्यालय में हुयी बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ पंकज सुथार, यूनिसेफ के आशीष सिंह, यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय के साथ ही एनएचएम के कर्मचारी एवं सभी ब्लॉक चिकित्साधिकारी व अर्बन नोडल ऑफिसर उपस्थित रहे।कासिमाबाद ब्लॉक में हुयी बैठक में एच ई ओ पंकज गुप्ता, बीपीएम दिनेश कुमार त्रिपाठी, बीसीपीएम शमा परवीन, एआरओ वशिष्ट सिंह मौजूद रहे।