ज़मानियां। स्थानीय नगर निवासी रचना सिंह ने मिस इंडिया मोस्ट पापुलर फेस 2018 का खिलाब जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया और क्षेत्र के लोग उनके आने की राह देख रहे है।
रचना सिंह मूल रूप से क्षेत्र के फुल्ली ग्रामसभा के शेरपुर गांव की रहने वाली है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर केे एक निजी विद्यालय से हुई। 12 वीं तक पढ़ाई के बाद वाराणसी के काशी विद्यापीठ से स्नातक की पढाई पूरी की और वर्तमान समय में दिल्ली रह कर उच्चय शिक्षा प्राप्त कर रही है। स्नातक की पढ़ाई के समय बीएचयू से एनसीसी कैडेट रही रचना ने वर्ष 2018 में स्नातक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरूआत की और कडी मेहनत से मिस इंडिया तक का सफर तय किया। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी रचना को पहली बार 22 फरवारी 2018 को मिस काशी चुना गया। जिसके बाद उन्हें लायंस आई बैंक का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। 21 जून को यूपी गौरव सम्मान से नवाजा गया । 13 सितम्बर को वाराणसी और 18 नवंबर को दिल्ली में अटल बिहारी बाजपेयी सम्मान से सम्मानित किया गया। रचना के पिता विनोद कुमार सिंह सिविल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रयागराज में तैनात है। कई नेशनल ख़िताबो को अपने नाम कर चुकी रचना ने बताया कि वर्तमान समय मे परीक्षा चल रही है। वह जनवरी आखिर में अपने आवास आएगी। उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर 2018 चंडीगढ के जिरकपुर में बीएसएस इंटटेंमेंट कर ओर से आयोजित किया गया था। जिसमें मिस इंडिया मोस्ट पापुलेर फेस 2018, मिस इंडिया मोस्ट बॉडी ब्यूटीफूल का खिताब हासिल हुआ। उन्होंने अपने इस मुकाम पर पहुचने का श्रेय माता- पिता के साथ दादा जनार्दन सिंह को दिया। उनके आगमन को लेकर केे क्षेत्र के लोगों उत्साह दिखाई दे रहा है और पलके बिछाये इंतजार कर रहे है।