रजत पदक जीतने पर जताया हर्ष

रजत पदक जीतने पर जताया हर्ष

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एकलव्‍य तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्‍द्र में सोमवार को बैठक आहुत कर संस्‍था के तीरंदाज के अख्‍ािल भारतीय अंतरविश्‍वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पदक जितने पर हर्ष जताया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए चीफ कोच अजीत कुमार गुप्‍ता ने कहा कि उड़ीसा प्रांत के भुभनेश्‍वर स्थित कलिंगा विश्‍वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मोहम्‍मद कामरान कुरैशी ने इंडियन राउंड टीम इवेंट में रजत पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। इस दौरान मोहम्‍मद कामरान को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान ही मोहम्‍मद कामरान की धनूष टूट गयी। जिससे उसे दूसरे धनुष से निशाना साधना पड़ा। संस्‍था के खिलाडी एवं कोच को उससे अधिक उम्‍मीद थी। वही चीफ कोच श्री गुप्‍ता ने संस्‍था के अन्‍य खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उर्जा का सही इस्‍तेमाल से ही परपक्‍ता आती है और खिलाडी सफल होता है। उन्‍होंने अध‍िक से अधिक अभ्‍यास पर जोर दिया ताकि 2019 में होने वाले नेशनल गेम में बेहतर प्रदर्शन खिलाडीयों द्वारा किया जा सके। इस अवसर पर कोच धरती सिंह मौर्य, सचिव प्रतिक कुमार गुप्‍ता, संदीप भारती, संदीप कुमार, अनिश यादव, अभिनाश कुमार आदि उपस्थित रहे।