रजत वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

रजत वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

जमानियां। क्षेत्र के बेटाबर कला गांव स्थित शिव मंदिर शिक्षा निकेतन का गुरूवार को 25 वां रजत वार्षिकोत्सव समारोह धूम धाम से मनाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सच्चिदानंद दूबे एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। जिसके बाद चाचा नहरू के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में विद्‍यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया और नृत्य संगीत से पूरा विद्‍यालय प्रांगण झूम उठा। स्कूली बच्चों ने भक्ति, देशभक्ति, भोजपुरी गीतों आदि पर खूब धमाल मचाया। विद्यार्थियों ने आमजन को जागरूक करने के लिए नाटक के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों पर करारा प्रहार किया। बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ स्लोगन पर नाट्य प्रस्तुति ने पर अतिथियों ने खूब तालियां बजाईं। मुख्य अतिथि सच्चिदानंद दूबे ने विद्यालय के अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया और कहा कि विद्‍यालय अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से कर रहा है। यही कारण है कि आज इसकी महत्ता क्षेत्र में बढ़ रही है। वही विशिष्ट अतिथि बसंत यादव ने कहा कि शिक्षा की वजह से ही नई संभावनाएं बनी है और आज क्षेत्र का एक एक व्यक्ति जागरूक है। इंटरनेट ने आज खुला मंच प्रदान किया है। जिसके माध्यम से कई जानकारियों ली जा सकती है। उन्होंने उचित माध्यम से वरिष्ठ लोगों के मार्ग दर्शन में मिली जानकारी को सही बताया। कार्यक्रम के आखिर में समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक बंशनरायन तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक सिंह‚ अवनीश तिवारी‚ प्रमोद तिवारी‚ संजय तिवारी‚ हरेंद्र पांडेय‚ शुभम त्रिपाठी‚ पूर्व प्रधान संजय राय‚ राधेश्याम तिवारी आदि मौजूद रहे।