रजिस्‍टर पूर्ण न होने पर स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रभारी ने लगायी फटकार

रजिस्‍टर पूर्ण न होने पर स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रभारी ने लगायी फटकार

जमानियां। स्‍थानीय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में संचारी रोग, पोषण माह की समीक्षा, साप्ताहिक बैठक सोमवार को किया गया। जिसमें विस्तार से एक एक बिन्‍दू पर चर्चा की गयी।

स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र प्रभारी डां रूद्र कांत सिंह ने संचारी रोग से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि बारिस का मौसम है और घर के आस पास जल जमाव के साथ साफ सफाई पर विशेष ध्‍यान दें। वही उन्होंने गांव में नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। जिसके बाद उन्होंने उपस्थि‍त एएनएम के रजिस्‍टरों की गहनता से पडताल की और आधे अधूरे पडे रजिस्टर पर जम कर फटकार लगाई। श्री सिंह ने 1 जूलाई से जल रहे पोषण माह से संबंधित एएनएम द्वारा गांव में किये गये कार्यो एवं जागरूक्‍ता के बारे में एक एक एएनएम से विस्‍तार से जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर निर्मला देवी, सीमा देवी, पुष्‍पा, शालिनी पाल, अनुराधा, सुनीता, संगीता, ममता आदि मौजूद रहे।