रन फार यूनिटी को उर्जा मंत्री व रेल राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रन फार यूनिटी को उर्जा मंत्री व रेल राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर।लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फार यूनिटी को यूपी के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शहर के लंका मैदान से आमघाट के गांधी पार्क तक रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। सर्वप्रथम भारत के महान महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 141वी वर्षगांठ पर मंत्री द्वय ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कई विद्यालयों के बच्चो द्वारा रैली भी निकाली गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री ऊर्जा विभाग उ0प्र0 श्रीकान्त शर्मा ने सर्वप्रथम सरदार बल्लभ भाई पटेल को प्रणाम किया उसके बाद कार्यक्रम में आये हुए बच्चे एवं उनके अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि सरदार पटेल द्वारा देश हित में किये गये कार्यो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच ला रहे है। और उनकी स्मृति में आज उनके पैतृक राज्य गुजरात में उनकी विश्व की सबसे बड़ी लौह प्रतिमा जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है उसका अनावरण कर देश को समर्पित करेंगे।
ये देश के लिए सौभाग्य की बात है। देश की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले महापुरुषों को स्मरण करना हर देशवासी का कर्तव्य है।

रेल राज्य मंत्री ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर बताया कि सरदार पटेल ने भारत को एकरूपता में पिरोने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। देश विभिन्न रियासतों में विभक्त था। जब सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के गृहमंत्री बने तो उन्होंने सबको एक राष्ट्र में मिलाया। सरदार वल्लभ भाई पटेल दृढ़ निश्चय और अटल इरादे वाले महापुरुष थे, उनके दृढ़ निश्चय के ही कारण आज भारत का यह स्वरूप दिखाई देता है। भारत के 562 भागों में विभक्त रियासतों को एक करके श्रेष्ठ भारत बनाने में कई विरोधियों का सामना उन्हें करना पड़ा मगर वह लौह स्तंभ की तरह डटे रहे। काश उस समय अगर वह देश के प्रधानमंत्री रहते तो शायद आज हमें कश्मीर का दंश नहीं झेलना पड़ता।

इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल भारत के आधुनिक शिल्पकार थे। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया, जिसका परिणाम है कि आज अनेकता में भी भारत को एकता के रूप में हम देखते हैं। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ऊर्जा मंत्री एवं समस्त उपस्थित बच्चो एवं गणमान्य द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर शपथ दिलायी गयी।

सभा में विधायक डा संगीता बलवन्त, विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह,पुलिस अधिक्षक यशवीर सिंह,मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, उपजिलाधिकारी शिवशरण अप्पा,नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह,कृष्ण बिहारी राय, सुनिल सिंह,सरोज कुशवाहा,सच्चिदानन्द राय चाचा,रमेश सिंह पप्पू, अच्छे लाल गुप्ता,विनोद अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह,प्रवीण सिंह, चतुर्भुज चौबे,शशिकांत शर्मा मीडिया प्रभारी,मुख्य चिकित्साधिकारी,रासबिहारी राय,मनोज बिंद,पवनंजय पांडेय, कार्तिक गुप्ता, अमरेश गुप्ता,रंजन तिवारी, अभिनव सिंह,अजय राय,राकेश यादव,अर्जुन सेठ,दुष्यंत सिंह,राजकुमार चौबे,नीतीश दूबे,अवधेश दूबे सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।