रविवार को भी खुले रहेंगे कैश काउंटर

रविवार को भी खुले रहेंगे कैश काउंटर

जमानियां। बिजली विभाग ने चार किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर बकाया चल रहे बिल को ब्याज मुक्त कर दिया गया है। जिसे आसान किस्त योजना नाम दिया गया है। जिसके तहत शहरी कनेक्शन धारक को 12 समान किस्तोें व ग्रामीण कनेक्शन धारक को 24 समान किस्तों में भुगतान जमा करना होगा। विभाग ने इसको देखते हुए रविवार को कैश काउंटर खोले रखने का फैसला लिया है।

बिजली विभाग द्वारा 11 नवंबर से चलाया जा रहा आसान किस्त योजना 31 दिसंबर तक चलेगा। एसडीओं बीके राव ने बताया कि योजना के तहत सबसे पहले कुल बिल की पांच फीसदी धनराशि जमा कर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद बकाया धनराशि की समान किस्तें बनाई जाएंगी। शहरी उपभोक्ता को 12 समान किस्तों में व ग्रामीण उपभोक्ता को 24 आसान किस्तों में बिल का भुगतान करना होगा। किस्त की धनराशि 1500 रुपये से कम नहीं होगी। प्रति माह के बिल का भुगतान भी करना होगा। यदि दो माह तक बिल के साथ बांधी गई किस्तों का भुगतान नहीं किया जाता है तो पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। 31 अक्तूबर 2019 दिए गए ब्याज के लाभ को भी समाप्त कर दिया जाएगा। बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा देने के लिए रविवार को कैश काउंटर खोले गये है। ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ता उठा सकें।