जमानियां। स्थानीय नगर लोदीपुर मोहल्ला निवासी तीन निशाने बाजो ने देहरादून में आयोजित नाथ इंडिया राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश‚ जिला एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। शुक्रवार की शाम तीनों निशाने बाज स्थानीय नगर पहुंचे। जहॉ उनका गाजेे बाजेे के साथ स्वागत किया गया।
शुक्रवार की शाम करीब छ बजे फरक्का एक्सप्रेस से जैसे ही तीनों निशाने बाज उतरे नगर के लोगों ने तीनों को कंधे में उठा कर क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए बधाई दी और फुल मालो से जोरदार स्वागत किया। शूटर आशीष वर्मा ने बताया कि देहरादून में आयोजित 25 अक्टुबर सेे 01 नवंबर तक चले नाथ इंडिया राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर राईफल (एनआर) शूटिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही उनके छोटे भाई मनीष कुमार वर्मा ने राईफल 50 मीटर थ्री–पोजिशन (आईएसएसएफ) के साथ राईफल प्रोन (आईएसएसएफ) में स्वर्ण पदक हासिल किया एवं आशिर एजाज ने 50 मीटर जूनियर राईफल एनआर में शूटिंंग कर नेशल प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। उन्होंने बताया कि मनीष कुमार ने 50 मीटर प्रोन राईफल शूटिग में नाथ इंडिया का अब तक का सभी रिकार्ड तोड़ कर स्वर्ण पदक पर निशाना लगा है। तीनों निशाने बाजों का कहना है कि जनपद में एक भी शूटिंग रेंज नही है। जिससे वाराणसी जा कर अभ्यास करना पड़ता है और परेशानी हाेती है। वही इन निशाने बाजो ने घर की छत पर ही शूटिंग रेेंज बना रखा है। जिसमें कई क्षेत्र के होनहार प्रशिक्षण भी ले रहे है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर‚ शाज जलाली‚ संतोष वर्मा‚ संतोष सिंह‚ रमाशंकर उपाध्याय‚ मेराज हसन‚ कासिफ‚ फैजान आदि मौजूद रहे।