राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू

राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू

गाजीपुर। जनपद के छावनी लाईन स्थितआर0टी0आई0
मैदान में स्वीकृत राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि0 आजमगढ ईकाई द्वारा  28 फरवरी से प्रारम्भ किया जा चुका है।

शुक्रवार को मौके पर राजकीय निर्माण निगम के अभियन्ता  पी0के श्रीवास्तव, एवं एस0पी0 सिंह के देख रेख में जे0सी0बी लगाकर पीलर के लिए गढढे खुदाई, लेआउट का कार्य एवं जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर प्रस्तावित 300 बेड का निर्माण कार्य  प्रारम्भ हो गया। मेडिकल कालेज का निर्माण 24.36 एकड में किया जायेगा जिसकी  कुल लागत 220 करोड रूपये है । मेडिकल कालेज की निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि जनवरी 2021 निर्धारित है। मेडिकल कालेज में बनने वाले भवनो में प्रशानिक कक्ष, लाईब्रेरी, एकेडमिक, कैफेटेरिया, लेक्चर हॉल, एवं आडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 180 छात्रो हेतु ब्वायज हास्टल, 120 छात्राओ हेतु गर्ल्स हास्टल, नर्सेेज हास्टल एंव टाईप टू के 12 आवास, टाईप थ्री के 20 आवास, टाईप फोर के 20 आवास, टाईप फाइप के 08 आवास, एवं डाक्टर आवास भी बनाये जायेगे।