राजवाहा में उतराया मिला सिपाही का शव

राजवाहा में उतराया मिला सिपाही का शव

दिलदारनगर। नगसर थाना क्षेत्र के दशवन्तपुर गांव के पास नगसर राजवाड़ा में शुक्रवार को सुबह है 33 वर्षीय अज्ञात युवक का शव को ग्रामीणों ने देखकर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेब मे मिला आधार कार्ड से शिनाख्त सिपाही सुधीर कुमार यादव के रूप में की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगसर राजवाड़ा में तैरते हुए पुलिया के पास शव मिला।गांव के लोगो की नजर उतराए शव पर पड़ी तो चर्चा होते होते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।इसकी सूचना नगसर पुलिस को हुई तो तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर थाने पहुची।मृतक के जेब में मिला आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हरदोई पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सुधीर कुमार यादव 33 वर्ष निवासी जमनिया कोतवाली क्षेत्र के दौदही गांव निवासी के रूप में हुई।जानकारी होते ही परिजन थाने पंहुचे।आवश्यक लिखा पढ़ी के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक एस एस आदर्श ने बताया कि हरदोई पुलिस लाइन में तैनात कास्टेबल सुधीर कुमार यादव का शव नगसर राजवाड़ा के दशवंतपुर गांव के पास से मिला है जिसको पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है।
मृतक सुधीर कुमार यादव तीन भाइयों में सबसे छोटे थे ।वर्तमान समय मे हरदोई जिले के पुलिस लाईन में तैनात थे।वहा से 8अगस्त को घर चले आए थे।तब से घर ही रह रहे थे।गुरूवार को शाम को घर से घूमने के लिए बाहर निकले थे तो रात को लौट घर नही पहुचे।दूसरे दिन राजवाड़ा में शव मिला।मृतक की पत्नी रेनू यादव का रो रो कर बुरा हाल था। बेटा नीतीश 12 वर्ष और एक बेटी सोनाक्षी 6 वर्ष उदास माँ से चिपके बैठे थे।