राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल से नवाजी गयी शिवानी सिंह

राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल से नवाजी गयी शिवानी सिंह

कंदवा(गाजीपुर)। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में मंगलवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में जिले की बेटी शिवानी सिंह को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल से नवाजा। शिवानी ने विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित वर्ष 2019 की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक आज प्राप्त किया है।

बरहनी विकास खण्ड के जलालपुर गांव निवासी किसान अजीत सिंह और राजलक्ष्मी सिंह की पुत्री शिवानी ने सीबीएससी बोर्ड से 10वीं, यूपी बोर्ड से 12वीं और हिन्दू पीजी कालेज जमानिया गाजीपुर से स्नातक व अर्थशास्त्र से स्नातकोत्तर की परीक्षा पास किया है। शिवानी को एमए अर्थशास्त्र की परीक्षा में 73 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।जो विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों में सर्वाधिक है।मंगलवार को शिवानी को राज्यपाल द्वारा गोल्डमेडल से सम्मानित किए जाने की सूचना मिलते ही उसके परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर शरद कुमार ने कहा कि शिवानी की इस उपलब्धि से पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है।शिवानी ने इसका श्रेय अपने मातापिता व गुरुजनों को दिया है।

राज्यपाल आनन्दी बेन गोल्ड मेडल देकर शिवानी सिंह को सम्मानित करती हुयी।