जमानिया। देश प्रेम खिंच ले आयी अमेरिका से भारत के छोटे से तहसील जमानिया के कसेरा पोखरा गांव में (Dexterity global CEO) डेक्सटेरिटी ग्लोबल के सीईओ शरद सागर को और उन्होंने क्षेत्र के सन साइन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस में शरीक हुए और रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अमेरिका से आये डेक्सटेरिटी ग्लोबल के सीईओ शरद सागर ने झंडा रोहण किया और विद्यालय के बच्चों द्वारा आयोजित प्रेड से सलामी ली। जिसके बाद स्वागत गीत के बाद देश भक्ति नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत किये गए। विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किया। वही विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि शरद सागर ने कहा कि देश से दूर रहने के बाद भी हर वर्ष देश की मिट्टी को सलाम करने के लिए भारत आते है और आयोजनों में शरीक होते है। कहा कि देश प्रगती के पथ पर अग्रसर है और देश की प्रगति देख कर खुशी होती है। उन्होंने इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ गुजरे लंभो को सांझा किया। उन्होंने प्रर्श से अर्श तक के सफर को छात्र – छात्राओं को बताया और कहा कि लगन और कुछ पाने की चाह हो तो कायनात उसे पूरा करने में जुट जाता है। कार्यक्रम के आखिर में प्रधानाचार्य डॉ आर लाल ने समापन की घोषणा की और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अनिल कुमार रत्नेश, विद्यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह, चंद्र शेखर सिंह, अमित कुमार सिंह, पंकज पांडेय, मुन्ना गुप्ता आदि सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।