दिलदारनगर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को सेंट जेवियर्स स्कूल में सरदार पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए विद्यालय केे छात्र-छात्राओं एकता का मिसाल पेश करते हुए नगर क्षेत्र में एकता रैली निकालकर लोगोंं को जागरुक करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष अविनाश कुमार जायसवाल ने सरदार पटेल व श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्रों पर पुष्प माला चढा कर सरदार पटेल जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि मनाया। इसके बाद मुख्य अतिथि अविनाश जायसवाल ने एकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया विद्यालय के बच्चों ने स्कूल से निकल कर नगर पंचायत क्षेत्र के तमाम मोहल्ला होते हुए सरदार पटेल अमर रहे ,इंदिरा गांधी अमर रहे, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में भाई-भाई का नारा लगाते हुए हाथों में लिए बैनर पोस्टर लेकर चल रहे थे। और बच्चों ने नगर क्षेत्र होते हुए नगर में स्थित जगजीवन राम रेलवे पार्क में एकत्रित होकर एकता की शपथ लिया और राष्ट्रभक्ति गीत भी गाए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अरुणेश कुमार सिंह, प्राचार्या वीणा सिंह, वरिष्ठ अध्यापक हेमंत शुक्ला,शिक्षकगण उपस्थित रहे।