राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर रैली के माध्यम से किया जायेगा जागरूक

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर रैली के माध्यम से किया जायेगा जागरूक

गाजीपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाये जाने का उद्देश्य जनमानस में डेंगू रोग एवं उससे बचाव सम्बन्धी उपायों/विधियों/तरीको के बारे में जागरूकता किया जाना अति आवश्यक है।

उक्त के सम्बन्ध में निम्न कार्यवाही की जानी है। प्रत्येक सा0/प्रा0 स्वा0 केन्द्रों/कार्यालय स्तर पर गोष्ठी आयोजित की जाय, गेंगू से बचाव हेतु विद्यालयों में जागरूकता रैली निकाली जाय एवं गोष्ठी आयोजित कर गेंगू से बचाव हेतु उपायों  के बारे में विस्तृत चर्चा की जाय, प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर डेंगू से बचाव हेतु ग्राम प्रधान के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाय, आशा ए0एन0एम0 एवं बी0एच0डब्ल्यू0 द्वारा अपने नियमित क्षेत्र भ्रमण के दौरान घर-घर भ्रमण कर ‘हर रविवार मच्छर पर वार‘ स्लागन का प्रचार प्रसार कर जनमानस को जागरूक किया जाय, डेंगू से जानकारी ही बचाव है के सूत्र वाक्य को मानते हुए ‘डेंगू से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें के सापेक्ष स्तरों पर प्रभावी कार्यवाही/क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया जाय। उससे सम्बन्धित उन्होने बताया कि अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय  में इस हेतु  16 मई, 2019 को अपराह्न 01 बजे आप लोगों की इन्टर डिपार्टमेंन्टल बैठक आयोजित की गयी है, जिसमें आप की उपस्थिति अनिवार्य है।