राष्ट्रीय पोषण माह के सफल संचालन हेतु बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय पोषण माह के सफल संचालन हेतु बैठक सम्पन्न

मरदह(गाजीपुर)।माह सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय कन्वर्जेंस मीटिंग ब्लाक मरदह के सभागार में जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र मोहन शुक्ल की अध्यक्षता में समपन्न हुई।

बैठक में जितेंद्र मोहन शुक्ल जी ने कहा कि विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम्य विकास,खाद्य एंव रसद,तथा आई.सी.डी.एस. विभाग की मुख्य भूमिका है।हम सभी को मिलकर पोषण माह को सफल बनाने की जिम्मेदारी है।ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर मरदह प्रेम प्रकाश राय ने कहा कि इस वर्ष पोषण माह के पांच महत्वपूर्ण घटक है।जिस पर हमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है।इसमें बच्चों के जीवन के प्रथम हजार दिन,एनीमिया की रोकथाम, दस्त नियंत्रण,हैण्डवाश और उपरी आहार पर विशेष जागरूकता अभियान व गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।ए.डी.ओ.पंचायत नर्वदेश्वर सिंह ने शौचालय निर्माण व उसके उपयोग के बारे में अभियान चलाने पर जोर दिया।सी.डी.पी.ओ. प्रभारी  रामपति गुप्ता ने कहा कि हम सभी विभागों से समन्वय कर इस अभियान को सफल बनाने में हर संभव कार्य करने को तैयार है।इसके लिए छात्रों के सहयोग से प्रभात फेरी,स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रचार, स्वच्छता,खानपान की जागरूकता,कुपोषित बच्चों के परिवार को राशन कार्ड,मनरेगा के माध्यम से रोजगार आदि उपायों के माध्यम से कुपोषण को दूर करने में सहयोग करेंगे।बैठक में समस्त विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव देते हुए सहयोग का भरोसा दिया।इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह राजूू, पतिराम, संजय गुुप्ता, नईम खांन, ताहिर मलिक, कात्री देवी, कुमारी देवी, संतोष कुमार मिश्रा, संजय कुमार, रामअवतार राम, जितेन्द्र यादव, कृपाशंकर तिवारी, दयाशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।