रा.से.यो.के तत्वावधान में मना संविधान दिवस

रा.से.यो.के तत्वावधान में मना संविधान दिवस

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में संविधान दिवस का आयोजन स्वयं सेवक, सेविकाओं में एक दिवसीय शिविर के रूप में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिन्हा ने कहा कि संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवम्बर को मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे संविधान निर्माताओं के अथक प्रयास को याद करने एवं उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना है। संविधान बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगा। आइए हम लोग शपथ लें कि देश की एकता, अखण्डता एवं भाईचारा कायम रखते हुए अनेकता में एकता की अलख को जगाए रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने किया उन्होंने स्वयंसेवको का आह्वान समाज की भलाई के कार्यों हेतु किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सबके प्रति आभार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने किया। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र एवं संचालन डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विमला देवी, रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, ज्योति सिंह, साधना, राहुल, मोहित आदि की भूमिका सराहनीय रही।