रेलवे का बुम एक बार फिर टुटा

रेलवे का बुम एक बार फिर टुटा

जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित रेलवे फाटक का बूम हफ्ते में दो बार टूट गया। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक बार फिर बूम टूटा कर लटक गया। जिसके कारण स्लाइडर गेट के सहारे ट्रेनों का आवागमन कराया गया।

इसकी सूचना पर रेलवे के सिग्नल विभाग ने फाटक के बूम को ठीक किया। गेटमैन प्रमोद कुमार ने बताया कि रेल फाटक बंद होने के बाद क्षेत्रीय लोग अपनी बाइक इस पार से उस पार ले जाने के लिए फाटक के बूम को हाँथ से उठा कर अपनी बाइक को घुसाने का प्रयास करते रहते हैं, जिसके कारण लोहे की हल्की चादर से बना बूम टेढ़ा होने लगता है। जो आगे चल कर फाटक बंद या खोलते समय टूट कर लटक जाता है। जिसके कारण वह टूट जाता है। तब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बने स्लाइडर गेट के सहारे आने जाने वाली ट्रेनों को पास कराया जाता है।

जल्‍दी के चक्‍कर में रेलवे का हो रहा नुक्‍सान

लोग जल्‍दी के चक्‍कर में रेलवे फाटक का बूम उठाते है और धीरे धीरे वह बूम की हल्‍की चादर टुट जा रही है। जिससे रेलवे का नुक्‍सान हो रहा है। जबकि बंद फाटक के नीचे से निकलना कानूनन अपराध है। रेलवे इसे कडाई से लागू करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है।