जमानियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के नहर पुलिया के पास सोमवार की दोपहर करीब दो बजे करीब 26 वर्षीय एक युवक किसी ट्रेन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे देख रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया । जहॉ से उसे रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिगरी नहर पुलिया से कुछ दूर डाउन लाइन के किनारे एक युवक सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे किसी किसी ट्रेन के चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया और रेल पटरी के किनारे दर्द से कराह रहा था । पास से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर उस घायल युवक पर पड़ी तो लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल को एक निजी चिकित्सालय पहुँचाया गया। जहॉ घायल युवक की पहचान क्षेत्र के मदनपुरा गांव के 26 वर्षीय राकेश राम पुत्र स्व. गौरी राम के रूप में हुई। बता दें कि करीब तीन बजे डाउन लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को इशारे से डाउन लाइन के किनारे पड़े एक घायल युवक की जानकारी दी। वहीं स्टेशन मास्टर ने बताया कि उन्होंने 3 बजे आरपीएफ को इसकी सूचना दे दिये। बावजूद इसके घटना स्थल पर न तो आरपीएफ स्टाफ ही पहुँचा और न ही स्टेशन का कोई कर्मचारी पहुँचा। बताया जा रहा है कि 108 नं एम्बुलेंस को इस घटना की जानकारी दी गयी। जिसके बाद शाम करीब 4 बजे पहुँचे एम्बुलेंस ने घायल राकेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। घटना में घायल युवक चंडीगढ़ में प्राइवेट कंपनी में काम करता है और रविवार को ही मधूमालपुर उर्फ मदनपुरा गांव स्थित अपने घर आया था।