नगसर।स्थानीय क्षेत्र के श्री जगजीवन राम इंटर कालेज में शनिवार को नागरिक सम्मान समारोह तथा विद्यालय के वार्षिकोत्सव में रेल राज्य मंत्री ने विद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यापकों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।छात्र छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया ।विद्यालय परिवार ने रेल राज्य मंत्री और विधायक सुनीता सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा की 28 दिसंबर से बिहार के बक्सर और वाराणसी के बीच चलने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू होगा ।गंगा नदी में बन रहा रेल कम रोड ब्रिज देश का पहला पुल होगा जो तीन वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा।पूर्वांचल का सौभाग्य है कि उन्हें मोदी के रूप में प्रधानमंत्री मिला।उत्तर प्रदेश के पिछेड़पन को दूर करने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया।पूर्वर्ती सरकारों में भारत सरकार की बड़ी परियोजनाएं केवल अमेठी व रायबरेली में रह जाती थी।लेकीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भारत सरकार की परियोजना गाजीपुर में भी पहुँची है।साढ़े चार वर्षों में सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है।इलाके के विकास का साधन रेल,सड़क,जहाज,मोबाइल,इंटरनेट एवं डिजिटल कनेक्टिविटी होता है।मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया के माध्यम से गांव गांव को इंटरनेट व वाई फाई की सुविधा से जोड़कर गांव के बच्चों को भी देश दुनिया से जोड़ने का कार्य कर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया है।आधुनिकता के इस दौर में सोशल मीडिया संचार का एक बड़ा साधन है।सरकार ने किसान,गरीब, नौजवान,बुजुर्गों के लिए तमाम कल्याणकारी योजना उज्जवला,किसान फसल बीमा योजना,जनधन,सौभाग्य ,सहित अन्य योजना चलाकर इनको ऊपर उठाने का कार्य किया है।स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना लाकर सरकार ने करोड़ों परिवार को निशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया है।जनता की बदौलत पुनः 2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार भाजपा की ही बनेगी।
उसी कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के रसोइयों ने मौके पर ही मंत्री से अपने भविष्य की चर्चा की जिसे मंत्री ने ध्यान से सुना।इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,नरेंद्र नाथ सिंह,विधायक सुनीता सिंह,रमाकांत सिंह,कृष्ण बिहारी राय,त्रिलोकी नाथ पांडेय, बेचन तिवारी,विजय नारायण राय, विद्याशंकर राम, पंकज राय, मानवेन्द्र सिंह मानव,विकास चौबे,विष्णु सिंह,श्रवण गुप्ता,प्रेम सागर राजभर ,हरिशंकर राम,अजय गुप्ता,चेयरमैन अविनाश जायसवाल, प्रेम शंकर गुप्ता,विवेकानंद राय,त्रिलोकी पांडेय, मनोज बाबा ,वीरेंद्र नाथ तिवारी, रिंकू ओझा पशुपति पाण्डेय, नृपेन्द्र उपाध्याय ,संजयआदि लोग रहे।अध्यक्षता बलिराम राय तथा संचालन राधेमोहन राय ने किया।