गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक सोमवार को राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी ने आबकारी, परिवहन,वन विभाग, खनन, मण्डी समिति,परिवहन निगम, नगर पालिका, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, खाद्य विभाग, व्यापार कर, मोटर देय, विद्युत आदि विभागो की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आबकारी, खनन, परिवहन निगम,नगर पालिका सैदपुर , व्यापार कर में सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद विद्युत में कासिमाबाद, जमानियां, जखनियां, मुहम्मदाबाद कम वसूल पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया कि राजस्व प्राप्ति के संबंध में जो विभाग कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा अपने-अपने लक्ष्य को प्रत्येक माह पूर्ण करने की कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सभी विभागों में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पूर्ण किए जा सकें। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलो मे खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली तथा शत प्रतिशत पी0ओ0एस0 मशीन से वितरण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि विभागो की आर0सी पहले की अपेक्षा कम होने की स्थिति में लिखित रूप से पत्र देकर अन्य समिति से गठित टीम से जॉच कराने का निर्देश दिया।
सम्बन्धित अधिकारियों को अपने लक्ष्य को प्रति माह पूर्ण करने की कार्य योजना बनाकर मूर्त रूप प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की जाएगी उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
जिसकी जिम्मेदारी स्वयं संबंधित विभागीय अधिकारी की होगी।
जिलाधिकारी ने मासिक स्टाफ बैठक के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में 122 बी0 के मुकदमो के निस्तारण में जमानिया में शून्य तथा मोहम्मदाबाद, सैदपुर, सेवराइ के कोर्ट में निस्तारण की प्रक्रिया कम रही, जिस पर जिलाधिकारी ने विवादित , दाखिल खारिज 122बी0 में विवादित वादो की सुनवाई कराते हुए निस्तारण करने को कहा। उन्होने चकरोड के अतिक्रमण का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि जहॉ-जहॉ पत्थर गढ़ी कर कार्य अवशेष है वहा तत्काल पत्थर गढ़ी कराकर चकरोडो को अतिक्रमण मुक्त कराये और जो दबंगई से निर्माण करा रहे रहे उनपर अनुशासनात्मक कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। आडित आपत्तियों के निराकरण के सम्बन्ध में माह की अनुपालन आख्या शून्य रहा जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया ।
बैठक अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त तहसीलदार एंव सम्बन्धित विभाग अधिकारी/पटल सहायक उपस्थित थे।