लकड़ी के खम्भे पर जर्जर तार के द्वारा हो रहा विद्युत आपूर्ती

लकड़ी के खम्भे पर जर्जर तार के द्वारा हो रहा विद्युत आपूर्ती

गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के मनिया गांव में बिजली आपूर्ति के लिए लगाया गया एलटी तार जर्जर हो जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। कई बार शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा तार नहीं बदले जाने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी अनुसार बिजली विभाग द्वारा गांव में बिजली आपूर्ति के लिए दशकों वर्ष पूर्व एलटी तार लगाए गया था। तार जर्जर हो जाने के शिकायत के बावजूद नहीं बदले जाने से दुर्घटना की आशंका संख्या बढ़ गई है। गांव निवासी सेराज खान, शाह आलम खान, तौवाफ खान, दिलावर, राजू, इरफान खान, सय्यद खान, आदि लोगों ने बताया कि 10 को पूर्व गांव में कतार लगाया गया जो अब काफी जर्जर अवस्था में हो गया है। समाजसेवी जावेद खान ने बताया कि गांव में करीब 42 वर्ष पूर्व विभाग द्वारा बिजली का तार और लकड़ी का पुल लगाया गया था जो अब काफी जर्जर हो गया है। कई बार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। कुछ महीने पूर्व करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत भी हो चुकी है। बताया कि गांव में करें दर्जनभर लकड़ी के पोल लगे हैं जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। घनी आबादी होने के कारण गांव के गलियों में लोगों का आवागमन नियमित तौर पर रहता है ऐसे में शॉर्ट सर्किट होने की दशा में दुर्घटना से गुरेज नहीं किया जा सकता। चेताया कि अगर विभाग द्वारा गांव में लगे जैसे तारों को बदला नहीं गया तो अनहोनी की घटना हो सकती है।
इस बाबत जेई राघवेंद्र सिंह ने बताया कि समस्या बहुत पुरानी है विभागीय अधिकारियों को स्टीमेट बना कर दिया गया है राशि अनुमोदित होने के साथ ही जल्द तार बदल दिया जाएगा।