लिंगानुपात कम होने पर वीएलओ को कड़ी फटकार

लिंगानुपात कम होने पर वीएलओ को कड़ी फटकार

जमानियाँ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष मतदाता अभियान दिवस पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को 379 विधानसभा के समस्त बूथो का तहसीलदार ने नायब तहसीलदार व तहसीलकर्मीयों से साथ भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान जिस बूथ पर लिंगानुपात कम है वहाँ पर महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए वीएलओ को ग्रामवासियों से सम्पर्क करने के लिए निर्देशित किया गया। तहसीलदार आलोक कुमार एवं नायब तहसीलदार राकेश कन्नौजिया सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपालों ने बेटाबार खुर्द‚ खिजिरपुर-अलीनगर‚ जमानियां रेलवे स्टेशन‚ देवरियां आदि जगहों का दौरा किया। इस दौरान बेटाबर खुर्द के बीएलओं विनय कुमार राय को लिंगानुपात कम होने पर कड़ी फटकार लगायी और महिलाओं के नाम अधिक से अधिक दर्ज करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने चेताया कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर इन्द्रप्रताप‚ अब्दुल सलान‚ प्रदीप गोंड‚ सच्चिदानंद‚ शेषमणि आदि मौजूद रहे।