गाजीपुर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस‘‘ के रूप में धूम-धाम से मनाया गया।
सर्व प्रथम जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एंव पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने नेहरू स्टेडियम मे सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने राष्ट्रीय एकता दिवस की सभी को शपथ दिलाई। तत्पश्चात प्रातः 08 बजे नेहरू स्टेडियम गोराबाजार से ‘‘रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया। ‘‘रन फॉर यूनिटी दौड़ में नेहरू युवा केन्द्र, एन एस एस, एन सी सी, भारत स्काउट गाइड, रोवर्स रेन्जर्स पुलिस बल के जवान, विभिन्न स्कूल/कालेज के छात्र-छात्राएँ, खिलाड़ी एवं आम जनमानस हजारो की संख्या में सम्मिलित हुए जो नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर विकास भवन चौराहा होते हुए राईफल क्लब कचहरी पर आकर समाप्त हुआ। जिलाधिकारी ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर समस्त जनपदवासियो को हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का प्रयत्न किये है उसी को यादगार को बनाने के लिए आज जनपद में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिससे निश्चित तौर पर देश की एकता को मजबूती मिलेगी तथा देश के लोगो के दिलो मे एक राष्ट्र के प्रति जज्बा जगेगा।
इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों में वंदना सरोज, प्रिया कुशवाहा, अंशू सिंह, प्रियंका बिन्द, पुनीता मौर्या, माया तिवारी सहित 45 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमेन एवं चेयरमेन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, प्रशिक्षु आई ए एस प्रभाष कुमार, उपजिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह, एस पी आर ए चन्द्र प्रकाश शुक्ला, अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह, अपर उपजिलाधिकारी सूरज यादव, क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह, बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, व्यापार मण्डल प्रतिनिधि, प्रधानाचार्य डीएवी इण्टर कालेज हरिशंकर एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी, समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिक एवं जनमानस उपस्थित थे। कार्यक्रम का
संचालन नेहरू युवा केन्द्र के ए सी टी सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया। इसी क्रम में विकास भवन सभागार में नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने सभी को शपथ दिलाई। उन्होने विकास भवन के कर्मचारियों एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज इस महान पर्व पर हमे अपने विभिन्न कार्य
क्षेत्र में निरंतर जो आज आपने संकल्प लिया है उसे अपने आचरण में केवल आज ही नही बल्कि पूरे जीवन तक आत्मसात करें तथा निर्भिक होकर ऐसा आचरण करें जो देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के काम आये। राकेश कुमार भोजपूरी गायक एवं सुबोध ने लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, पारस नाथ यादव, अर्चना एन वाई वी, विजय शंकर राय कर्मचारी नेता आदि उपस्थित थे।