वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिह के नौवीं पुण्यतिथि पर शोक सभा का हुआ आयोजन

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिह के नौवीं पुण्यतिथि पर शोक सभा का हुआ आयोजन

गहमर। स्थानीय तहसील निवासी हेमंत सिंह के आवास पर रविवार को दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिह के नौवीं पुण्यतिथि पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकारो ने नम आंखो से अपने इस चहेते पत्रकार साथी को श्रद्धांसुमन अर्पित किया। शोक सभा मे स्व.दिलीप सिंह को याद करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि दिलीप एक शानदार, निर्भिक और उच्चश्रेणी के लेखक, पत्रकार एवं समाजसेवी थे। अपनी लेखनी से हमेशा गरीब मजदूर वह असहायों के लिए कभी भी पीछे नहीं हटे। फजीहत गहमरी ने कहा कि इन्होने सत्य लिखने मे कोई समझौता नही किया। इनका असमय चले जाना पत्रकारीता जगत के लिये अपूर्णिय क्षति है जिसकी कभी भरपाई नही की जा सकती। इस मौके पर सभी लोगो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर सुमन्त सिंह, मोहम्मद शौकत खान, विवेक सिंह विक्की, डॉ जनार्दन प्रजापति, शैलेंद्र कुमार चौधरी, उपेंद्र सिंह गहमरी, डा.राणा प्रताप सिंह, इंद्रासन यादव, नसीम खां, सत्यानंद उपाध्याय, मोहम्मद मारूफ खां, रीता सिंह, दीपक जायसवाल, नंदन सिंह आदि के साथ परिवार के लोग उपस्थित रहे। बड़े सुपुत्र हेमन्त सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।