मरदह।क्षेत्र के कबीरपुर गांव स्थित एस.टी. एस.इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में तीसरा वार्षिकोत्सव रँगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मना।
वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि विधान परिषद् सदस्य विशाल सिंह चंचल व विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय ने सरस्वती माँ के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित पुष्प अर्पित कर किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत बच्चो ने गणेश स्तुति और सरस्वती वंदना कर किया।इनके बाद बच्चो ने वेलकम आल ऑफ यू गाने गाकर आगंतुकों का स्वागत किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चो ने भारत के सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखाई।बच्चो ने मौलिक अधिकारों को नाटक के माध्यम से वृद्धाश्रम व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं प्रस्तुत कर लोगो को जागरूक किया।बच्चियों ने राजस्थानी गीत झूमर झूमर बाजे पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर किया।मिडिल वर्ग के छात्रों ने कितना मुश्किल है ये जालिम जमाना कव्वाली प्रस्तुत कर अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इसके बाद बच्चो ने चोट बच्चा जानकर हमको ना समझाना रे, देशभक्ति,पंजाबी,नशा मुक्ति,सहित दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही पायी।मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीयता आध्यात्मिकता को जोड़कर समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रहा यह विद्यालय।अच्छी शिक्षा के साथ छात्र छात्राओं में अच्छे संस्कार जरूरी।परिवार ही बच्चे की प्रथम पाठशाला है। बालक परिवार एवं माता पिता से ही सामाजिक गुणों को सीखता हैं किसी भी परिवार समाज एवं राष्ट्र की उन्नति तभी संभव है जब राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक सुशिक्षित एवं सुसंस्कृत होगा।शिक्षा के माध्यम से ही सर्व समाज का सार्वगींण विकास संभव है।संचालित विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर होनहार छात्र निकले जो देश के लिए समर्पित हो खुशहाल,मजबूत,स्वाभिमानी भारत का सपना साकार करें।विशिष्ट अतिथि बृजेन्द्र राय ने कहा अच्छे विद्यालय व अच्छी शिक्षा के माध्यम से ही अच्छे बालक बालिका का निर्माण संभव है।शिक्षा के साथ- साथ अच्छे संस्कार भी छात्र छात्राओं के अंदर होना चाहिए जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी गुरूजनो के बाद अभिभावकों की है।जिससे समाज में एक संस्कारवान संस्कृति का प्रसार प्रचार हो वह आगे चलकर घर विद्यालय सहित देश का नाम रोशन करेेगा।इस मौके पर प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह,उप प्रबंधक माधुरी सिंह,निदेशक विशाल कुमार सिंह,प्रतिष्ठा सिंह,पप्पू सिंह,प्रदीप पाठक,राजन सिंह,अभिजीत सिंह,प्रभाकर त्रिपाठी कल्लू,राकेश तिवारी,राणा प्रताप सिंह,अनिल सिंह,अमन सिंह,मनोज सिंह,यशवंत सिंह, पुंजेश सिंह,लल्लन सिंह,प्रवीण पटवा,संजीव कुमार जायसवाल डिम्पल,नकुल यादव,सुधांशु शेखर सिंह,पंकज कुमार सिंह टाइगर,रामगोपाल सिंह,आशुतोष सिंह पिन्टू,मंजीत सिंह,रामअवध सिंह,जगदीश सिंह दादा,रतिलाल सिंह,खुशहाल सिंह,विवेक सिंह,
आदि लोग मौजूद रहे।अंत में आए हुए सभी आंगतुकों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए आभार प्रबंध निदेशक विशाल कुमार सिंह ने व्यक्त किया किया।