ज़मानिया। क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर स्थित एस एस देव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव ‘उत्कर्ष’ समारोह में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। जिसमे विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। इसके पंजाबी, गुजराती आदि नृत्य के साथ देश भक्ति के गीतों से अभिभावकों एवं दर्शकों का खूब मन मोहा।
पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मन्त्रमुग्ध कर खुब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भंगड़ा, गुजरती एवं पंजाबी नृत्य के साथ ताईकोंडो की कला प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहा। नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगबिरंगे परिधानों में सजकर लोगों को खूब लुभाया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि निश्चित रूप में छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से देश ही नही विदेशी संस्कृति से भी सबको रूबरू कर अमिट छाप छोड़े है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को उचित मंच प्रदान होता है। जिससे बच्चें अपनी कला व संस्कृति के माध्यम से देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हरसंभव मदद् का भरोसा भी दिया। कार्यक्रम के आखिर में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विशिष्ठ अतिथि उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता व पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा तथा प्रतिनिधि मन्नू सिंह,आमंत्रित अतिथि काे विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुबाष चन्द्र कुशवाहा ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए विद्यालय की वार्षिक आख्या पेश की। उन्होंने वर्ष भर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों के साथ छात्राओं द्वारा विभिन्न शैक्षणिक, खेल-कूद के साथ अन्य गतिविधियों में ब्लाक, जिले एवं प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वाली छात्राओं का वर्णन भी किया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश मौर्य, प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा, जय प्रकाश चौरसिया, अमित सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, प्रभाकर सिंह, प्रमोद यादव, दिनेश कुशवाहा, शिवांगी श्रीवास्तव,पंकज यादव,टुन्ना यादव,सद्दाम खाँ,आकाश यादव,विनोद यादव,बबलू दूबे,अशोक यादव,मेराज खाँ,तौकीर खाँ आदि सहित हजारो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शशि शेखर उपाध्याय ने किया।