जमानियाँ। दानापुर रेल मंडल के स्थानीय स्टेशन व दरौली रेलवे स्टेशन के मध्य शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे गड़ही गांव के पास डाउन 12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से अचानक फेल हो गया।
जिससे ट्रेन डाउन मेन लाइन पर खड़ी हो गयी। ट्रेन की अंतिम बोगी एन एच 97 रेलवे फाटक तक आ गयी थी जिससे दो घंटे तक रेलवे फाटक बंद करना पड़ा। फाटक बन्द होने से दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। डीडीयू-बक्सर मेमो पैसेंजर ट्रेन सकलडीहा स्टेशन पर खड़ी रही। दानापुर नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर डीडीयू से दूसरा इंजन 10:56 बजे मौके पर पहुंचा।रेल कर्मियों ने इंजन को ट्रेन के पिछले बोगी में जोड़ दिया। तब जाकर 11:03 बजे चालक ने ट्रेन को पीछे से खींचकर स्टेशन के डाउन मेंन लाइन में खड़ा किया।इसके बाद रेल कर्मियों ने पीछे वाले इंजन को डाउन लूप लाइन से आगे लगाकर फेल इंजन के आगे जोड़ा तब ट्रेन एक घंटा बाद अपने गन्तब्य की ओर रवाना हुई और यात्रियों ने राहत की सांस ली।