विटामिन ए की खुराक के साथ ही पोषण मिशन से जुड़ी योजनाओं की दी गयी जानकारी

विटामिन ए की खुराक के साथ ही पोषण मिशन से जुड़ी योजनाओं की दी गयी जानकारी

ग़ाज़ीपुर।स्वास्थ्य महकमे के द्वारा चलाए जाने वाले सभी योजनाओं को ग्रामीण अंचलों में जन जन तक पहुंचाने का कार्य एएनएम कार्यकत्रियो के द्वारा किया जाता है। इन कार्यक्रमों में टीकाकरण ,विटामिन ए की खुराक के साथ ही पोषण मिशन से जुड़ी योजनाओं को भी पहुंचाना एएनएम के जिम्मे होती है । इसी को लेकर कासिमाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार की अध्यक्षता में सभी एम की बैठक किया गया।

ब्लॉक कार्यक्रम मैनेजर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आज उनके स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी हुई दर्जनों एएनम आज के बैठक में शामिल हुई और इन लोगों को अपने अपने केंद्रों पर समय से उपस्थित होने और जनसामान्य को विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई सारी सुविधाओं को देने की बात कही गई । इसके साथ ही 3 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले विटामिन ए की खुराक पिलाने का जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें उनका जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उस लक्ष्य को सत प्रतिशत पूरा करें। जिस पर सभी एएनम ने अपने सहमति जताते हुए बेटर परफारमेंस देने की बात कही। इसके साथ ही मौजूदा समय में संचारी रोग अभियान भी चल रहा है जिसके तहत उन्हें अपने अपने इलाके में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है उसका भी पालन करें । आज के इस बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार के साथ ही बीपीएम दिनेश त्रिपाठी व अन्य मौजूद रहे।इसके साथ ही सभी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं और किशोरियों की जांच कर उन्हें आयरन की गोली देने के भी निर्देश दिए गए । साथ ही अपने इलाके की गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी भी अपने केंद्रों पर कराना सुनिश्चित करें। और उन्हें मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी दिलाएं। ताकि स्वास्थ्य महकमे की एक अच्छी छवि जनमानस में जाए।