विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता पर उठे सवाल

विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता पर उठे सवाल

गाजीपुर। जनपद के पहाड़पुर कला ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण गुरूवार को जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खुद बच्चो को पुस्तके पढवाकर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की। मीड-डे-मील के बावत जानकारी करने पर पता चला कि उपस्थित के सापेक्ष अधिक बच्चों के एम0डी0एम0 का राशन लिया गया है। जिसपर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि बच्चो की उपस्थित के अनुरूप ही मीड-डे-मील के खाद्यान्न का उठान किया जाय। इस विद्यालय के बच्चों मे शिक्षा की गुणवत्ता ठीक न होने पर इस विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षिकाओं का स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी सैदपुर, ए0डी0ओ0 पंचायत, ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी उपस्थित
थे।