जमानिया। तीरंदाजी संघ एवं द्रोणा तीरंदाजी एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में सैदाबाद स्थित केपी पब्लिक स्कूल में तीरदाजी खेल की शुरुआत शनिवार को की गयी। जिसमें विद्यालय में छात्र – छात्राओं को तीरंदाजी का गुर सिखाया जाएगा ।
विद्यालय में इस खेत की शुरुआत विद्यालय में होने से हर्ष व्याप्त है। खेल का शनिवार को विद्यालय में संरक्षक डां बीएल श्रीवास्तव ने तीर चला कर उद्घाटन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि सीबीएससी के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। जिसमें गाजीपुर तीरंदाजी संघ का सहयोग अपेक्षित है। बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा उनके शारीरिक एवं मांसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है इसको ध्यान में रखते हुए विद्यालय में प्रतिदिन तीरंदाजी खेल का अभ्यास विद्यालय के क्रिडा मैदान में कराया जाएगा। अंतराष्ट्रीय तीरंदाज एवं संस्थापक द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र के सतीश दूबे ने कहा कि इस खेल से बच्चों की प्रतिभा में निखार तो होगा ही साथ ही इस खेल के में आगे बढने की संभावनाये अधिक है। यह खेल मन को एकाग्रचित करता है और मन को काबू करने सहयोग करता है । जो बच्चों को अध्यन करने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने विद्यालय के इस कदम को सराहा और पूरा सहयोग करने का अश्वासन दिया। कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीय खिलाडी मनीष दूबे, नमिता वर्मा, निशांत, संदीप, शौरभ, रोहित, इमरान, प्रियंका, पवन सहित विद्यालय के अध्यापक गुड्डू सिंह यादव, ज्योति, अंजलि राय, अजीत कुमार, नागेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।