विद्युत उपकेंद्र में ट्राली जलने से बिजली आपूर्ति ठप

विद्युत उपकेंद्र में ट्राली जलने से बिजली आपूर्ति ठप

गहमर। तहसील क्षेत्र के भदौरा विद्युत उपकेंद्र में ट्राली जलने से करीब आधा दर्जनों गाँव की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। तहसील क्षेत्र के फरीदपुर, रक्सहा, महना, मौजपुर, भदौरा, सतराम गंज बाज़ार समेत दर्जनों गाव की बिजली बुधवार की रात उप केंद्र में आई तकनीकी खराबी और शॉर्ट सर्किट की वजह से पॉवर हाउस मे लगा ट्राली जल गया।

जिसके वजह से क्षेत्र के करीब दर्जनों गांव 20 घंटो से अंधेरों में है। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों का गर्मी और उमस के मारे बुरा हाल रहा कई बार लोगों ने इसकी शिकायत टेलीफोन द्वारा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को की वहीं क्षेत्र के महना गांव में बीते 4 दिनों से बिजली का खंभा गिर जाने के कारण संबंधित मोहल्ले की आपूर्ति बाधित है जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने यही को सूचना देते हुए मौका मुआयना कर तत्काल रुप से बिजली का खंभा बदलते हुए आपूर्ति बहाल करने की मांग की। चेताया कि अगर जल्द ही मेरी का टूटा संभव बदलकर आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हम सभी विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच तालाबंदी कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ही होगी।इस बाबत दिलदारनगर एसडीओ एसएन प्रसाद ने बताया कि रात को ट्रॉली जल गया है जिसका मरम्मत कार्य चल रहा है जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी। संबंधित जी को मौका मुआयना के लिए भेजा गया है यथा संभव पोल बदलकर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।