विद्युत विभाग का कैंम्प : उपभोक्ताओं की लगी कतार, हुई लाखों रूपये के राजस्व की वसूली

विद्युत विभाग का कैंम्प : उपभोक्ताओं की लगी कतार, हुई लाखों रूपये के राजस्व की वसूली

सुहवल । शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग के तरफ से सोमवार की शाम को रेवतीपुर विद्युत सब स्टेशन पर
विद्युत कैंप लगाया गया। इसमें आसान किश्त / सर चार्ज माफी के अन्तर्गत 35 उपभोक्ताओं ने ओटीएस में पंजीयन कराया।साथ ही लगे कैंम्प में 106 उपभोक्ताओं से विद्युत विभाग ने 3 लाख 42 हजार 665 रूपये राजस्व के रूप में वसूले ।

कैंप के मौजूद उपखंड अधिकारी वी के राव,अवर अभियंता हर्षित राय ,अखिलेश, मृतुन्जय ने बताया कि शासन ने उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में आए हुए ब्याज में छूट प्रदान करने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जिसका लाभ उठाते हुए उपभोक्ता कार्रवाई से बच सकते है।अधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा आसान किश्त योजना के तहत शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिलों पर आए हुए ब्याज में सौ प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है। योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर से पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग के उपकेंद्र या दफ्तर में जाकर आए हुए मिल का पांच प्रतिशत बिल के साथ पंजीयन कराना होगा। इसके बाद समस्त बिल को शहरी 12 व ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 किश्तों में देना होगा।वैसे रेवतीपुर सब स्टेशन पर प्रत्येक सोमवार को कैंम्प का आयोजन होगा ।जिसका लाभ उपभोक्ता ले सकते है, कहा कि उपभोक्ता अपने बकाए बिल के साथ वर्तमान में आ रहे बिल को भी अदा करना पड़ेगा। पूरा बिल जमा करने के बाद अंतिम बिल जमा करने के दौरान उनके बिलों पर आए सौ प्रतिशत ब्याज को माफ कर दिया जाएगा। अगर उपभोक्ता किसी कारण वश एक किश्त का बिल नहीं दे पाया तो उसे अगले किश्त में मिलाकर देना होगा। दो किश्त तोड़ने पर उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।