मरदह।क्षेत्र के हैदरगंज गांव की राजभर बस्ती में 15 दिन से विद्युत विभाग की लापरवाही से अंधेरा छाया हुआ है।ग्रामीणों ने विभाग के जेई के उपर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।
15 दिन पहले गांव में आई आंधी और पानी के कारण 440 बोल्टेज का बिजली तार टूट कर गिर गया।जिसके बाद से बस्ती के 70 घरों में अंधेरा छाया है।बिजली न आने कारण सभी दैनिक उपयोग की वस्तुएं बन गई शो पीस।गांव के ग्राम प्रधान उदयभान राजभर,संतोष राजभर, हरिकेश राजभर,सुरेश राजभर, सुरेन्द्र राजभर, जितेन्द्र राजभर, उपेन्द्र राजभर, राधेश्याम राजभर, रमेश राजभर, अनिल राजभर,लाची देवी,राबङी देवी,सुगिया देवी,दमाती देवी,राधिका देवी ने बताया कि बिजली न आने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुके विभाग के जेई को बार बार अवगत कराने के बाद भी कोई सूध लेने वाला नहीं है।अगर दो दिन के अंदर टूटे हुए तार को जोङकर आपूर्ति चालू नहीं कि गयी तो हम सङक पर उतरने को बाध्य होगे।