विधायक ने पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण की दिलाई शपथ

विधायक ने पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण की दिलाई शपथ

कन्दवा(चन्दौली)। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे 65 दिन लगातार पौंधरोपण कार्यक्रम के तहत शनिवार को बरहनी विकास खण्ड के इमिलिया और कम्हरिया गांव में पौंधरोपण किया गया । इस दौरान लोगों ने पौंधों के संरक्षण की शपथ ली ।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए 65 दिन लगातार पौंधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । संस्था के संरक्षक राहुल एजुकेशनल ग्रुप के राहुल तिवारी ने इसकी शुरुआत 20 जुलाई को मुम्बई में किया था । इसके तहत शनिवार को इमिलिया व कम्हरिया गांव में आम , अमरूद , नीबू , पीपल और नीम के 15 पौधे लगाए गए । इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण प्रदूषण रोकने और मानव जीवन के लिए काफी मददगार हैं ।आधुनिकता की दौड़ के चलते धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होती जा रही है ।इससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ने का खतरा काफी बढ़ गया है । हम सबका दायित्व है कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौंधे लगाएं और पेड़ों को कटने से बचाएं ।उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए संस्था द्वारा 65 दिन लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो काफी सराहनीय है ।संस्था के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने बताया कि संस्था ने पिछले साल 5305 पौंधे लगाए थे इस वर्ष 5500 पौंधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इस दौरान शिवा सिंह ,धीरेंद्र गुड्डू , दीपू शुक्ला , प्रदीप , बृजेश , अरविंद बिंद , राम अवतार आदि लोग मौजूद रहे ।