जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में शुक्रवार को आयोजित समारोह में क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के 448 व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 200 बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किया।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को समय से जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का काम किया है। वहीं। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को भी सुधारा गया है। इससे लोग अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने के लिए आगे आ रहे हैं। मैं अपनी ओर से भी स्कूलों में संसाधन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही हूं। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टि से बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है। विद्यालयों के स्वरूप को सुंदर तथा आकर्षक बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव, अरविंद कुमार सिंह, रेनू सिंह, शाहनवाज, दीपनारायन सिंह, संतोष कुमार, सुनील सिंह, विजय यादव, मनोज राय, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।