विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मरदह।स्थानीय थाना क्षेत्र के सरार उर्फ हैदरगंज गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गयी। परिजनों दहेज हत्या का आरोप लगाया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी गयी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरार उर्फ हैदरगंज गांव निवासी विवाहिता पूनम चौहान उम्र 20 वर्ष की सोमवार की देर शाम को संग्दिध परिस्थितियों में मौत हो गई।मायके के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच के खिलाफ थाने में तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।इस सम्बध ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि पूनम चौहान को देर शाम को सर्पदंश लिया जिसे आनन फानन में निजी चिकित्सक मऊ ले जाया गया जहां पहुँचने पर चिकित्सको ने पूनम को मृत्यु घोषित कर दिया।मरदह थाना क्षेत्र के ही डंडापुर रायपुर गांव निवासी पूनम चौहान की शादी करीब 1 वर्ष पूर्व सुनील चौहान के साथ हुई थी।मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में सोने की जंजीर,बाइक,व पचास हजार रुपये की मांग ससुराल वाले आए दिन करने लगे।विरोध करने पर पूनम चौहान को प्रताड़ित भी करते रहे।इसी को लेकर सोमवार को पूनम को जहर देकर मार दिया गया।इस सम्बध में कासीमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने बताया कि मृतका के भाई रामभरोसे चौहान कि तहरीर पर देर रात को पति सुनिल चौहान,देवर अनिल चौहान,ससुर प्रभुनाथ चौहान,मामा हाकिम चौहान,व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।