जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित नटनियां माई शिव मंदिर परिसर में चल रहे विश्वकल्याणार्थ एवं सुख शांति हेतु आयोजित श्री सीता राम नाम जप महायज्ञ में शनिवार की देर शाम को विदुषि राधा किशोरी द्वारा प्रवचन दिया गया।
श्री किशोरी जी ने कहा कि सीता राम नाम की महिमा अपार है। इसका जाप करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है तथा उसका उद्धार हो जाता है। सीता राम जप करना हर मर्ज की दवा है। ये मनुष्य को भौतिकता के भाग दौड़ से बाहर निकाल कर उन्हें मुक्ति प्रदान करता है। यहां आठ दिनों से महिलाओं व पुरुषों द्वारा सीताराम का जप किया जा रहा है। इस दौरान आस पास के गांव से आए हजारों श्रद्धाुलओं ने पूरे श्रद्धा के साथ हवन कार्य में भाग ले रहे है। अध्यक्ष बाल देव दास मौनी बाबा एवं कुॅवर दास जी ने बताया कि इस महायज्ञ में बाल्मीकी रामायण के साथ 24000 मंत्रों द्वारा आहुति दी जा रही है। पुर्णाहुति एवं भंडारा 23 तारीख को होगी। इस अवसर पर 1008 राजजीवन दास, रघुवर दास, यज्ञाचार्य विनय भूण उपाध्याय, हरिवंश सिंह यादव, किसन जी पाण्डेय, गुड्डु बिन्द, चन्द्र बलि, सामा, डां मुकेश उपाध्याय, दुखंती साधू सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।