विश्व शौचालय दिवस एवं प्रधान महासम्मेलन का डीएम ने किया उद्घाटन

विश्व शौचालय दिवस एवं प्रधान महासम्मेलन का डीएम ने किया उद्घाटन

गाजीपुर।जनपद स्थित स्वामी सहजानन्द पी0जी0 कालेज के मैदान में विश्व शौचालय दिवस एवं प्रधान महासम्मेलन का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के.बालाजी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत एवं मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एंव अन्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज विश्व शौचालय दिवस पूरे भारत में मनाया जा रहा है। आज यहॉ विभिन्न विभागो द्वारा योजनाओ की जानकारी हेतु पम्पलेट के माध्यम से आप तक पहुचाई गयी है उसे पढने और समझने की जरूरत है तथा उसे ग्राम स्तर पर भी अन्य लोगो को जागरूक करने की जरूरत है।जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को योजनाओ को लाभ प्राप्त हो सके। स्प्रीकलर एंव ड्रिपएरिगेशन में सरकार 80 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है जिससे कृषि क्षेत्र में कम लागत से अधिक उत्पादकता के लिए जो लक्ष्य है प्राप्त हो सकती है। ग्राम प्रधानो द्वारा मुख्य रूप से ग्राम्य विकास एंव पंचायत राज विभाग की योजनाओ के संचालन एवं प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है तथा प्रधान संगठन द्वारा जनपद को खुले में शौचमुक्त करने का आह्वाहन किया गया है। उन्होने बताया कि पहले ग्राम पंचायत स्तर पर पैसो की कमी रहती थी लेकिन अब पर्याप्त बजट है जिसे समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानान्तरण किया गया है। समस्त खण्ड विकास अधिकारीं,सहायक खण्ड विकास अधिकारी, सचिव, को निर्देशित किया गया है कि धनराशि उपलब्धता सर्वे के अनुसार जो भी धनराशि मिले उसे प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय जिसका शासन स्तर से 30 नवम्बर तक पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया है जिसमें प्रधानगणो का सहयेाग भी जरूरी है। पूरे भारत में स्वच्छता को एक आन्दोलन के रूप मे लिया गया है जिसे
ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक प्रोत्साहित करते हुए जागरूक करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने प्रधानसंघ द्वारा दिये गये 17 सूत्रीय मांग पत्र में बताया कि कुछ मांग शासन स्तर पर लंबित है शेष मांग जो जिले स्तर पर है उसके निस्तारण का प्रयास किया जायेगा। थाना स्तर पर सुनवाई न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने आगे होने वाली पुलिस विभाग की बैठक में समस्त एस0ओ0 के सम्मुख विषय पर ध्यान रखते हुए उचित व्यवहार का निर्देश दिया जायेगा। प्रधानो के आकस्मिक खर्च के सम्बन्ध में जो शासनादेश के मुताबिक जो व्यवस्था होगी वो दी जायेगी। बैंक स्तर से पेन्डिग भुगतान हेतु बैंको को निर्देश दिये जायेगे। प्रधानों की जॉच के सम्बन्ध में बताया कि पंचायत राज अधिनियम और उसके नियमावली मे जो प्राविधान दिया गया है उसके अनुसार ही जॉच प्रक्रिया निर्धारित की जायेगी। शस्त्र लाईसन्स के लिए उच्च न्यायालय का तीन कैटेगरी को छोड़ कर बाकी सभी पर रोक लगाई गयी थी जो बाद मे हटा ली गयी और शासन द्वारा नया शासनादेश जो अक्टूबर माह में आया है उसे शासनादेश के मुताबिक पुष्टि करते हुए लाईसेन्स दिया जायेगा।
कार्यक्रम मे विभिन्न विभागो की तरफ से स्टाल लोगो को जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष ने भयंकर यादव, रा0उपाध्यक्ष रविन्द्र राय, एवं संरक्षक डा0 शमीम सिद्दकी ने अपने अपने बातो को रखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, उपनिदेशक कृषि यू0पी0सिंह, जिला दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, जनपद के समस्त प्रधानगण, सचिव एंव आमजन मानस उपस्थित थे।