वीर अब्दुल हमीद सेतु कल से होगी बन्द

वीर अब्दुल हमीद सेतु कल से होगी बन्द

जमानियां। राष्ट्रीय राजमार्ग 97 पर गंगा पर बने वीर अब्दुल हमीद सेतु के मरम्मत कार्य की वजह से 13 से 15 और 18 से 20 नवंबर तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए  उपजिलाधिकारी सत्यप्रित सिंह ने बताया कि 16 से 17 तथा 21 से 22 नबंबर से एक तरफ से आवागमन (पैदल एवं दो पहिया वाहन) के लिए खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि परियोजना निदेशक‚ भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण वाराणसी की आख्या के बाद वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से खोला जायेगा। उन्होंने बताया कि राहगीरों के गंगा पार करने के लिए नाव की व्यवस्था की गयी है। जिसके माध्यम से आवागमन किया जा सकता है। हल्के वाहनों को जमानियां से धरम्मरपुर सेतु से होकर चोचकपुर के रास्ते गाजीपुर मुख्यालय पर आवागमन के लिए उपलब्ध रहेगा। यात्रियों के सुविधा के लिए गंगा नदी के दोनाें तरफ नावों से आवागमन के लिए कर्मिकों की व्यवस्था भी कि गयी है। जिनके माध्यम से किसी प्रकार की समस्या का निदान किया जा सकता है।