वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाये गये सैकड़ों पौधे

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाये गये सैकड़ों पौधे

जमानिया। क्षेत्र के मतसा गांव स्थित ब्लॉसम एकाडमिक स्कूल द्वारा विद्यालय के प्रांगण में गुरूवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सैकड़ों पौधे लगाये गये। जिसमें छात्र-छत्राओं के साथ विद्यालय प्रबंधन ने हिस्‍सा लिया।

विद्यालय के प्रबंधक कृष्णानन्द राय ने कहा कि पेड़ पौधे पृथ्वी का श्रृंगार होते हैं। पेड़ों का अंधाधुंध कटान होने से प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं, जिससे जीवन भी खतरे में पड़ रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हमें बढ़ चढ़ कर वृक्षारोपण करना होगा। कहा कि पौध रोपण अभियान में फलदार वृक्षों का रोपण कर लोग अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आम लोगों को एक जुट हो कर कंधे से कंधा मिला कर कार्य करने की जरूरत है। तब ही पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीएस लाल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार राय, हरे राम राय, परमा राय, दिनेश यादव, कृष्ण गोपाल तिवारी, ज्योति राय, अंजली राय, ईश्वर, कंचन, पंकज, अजित, बलराम, पूजा राय आदि उपस्थित रहे।